Site icon GIRIDIH UPDATES

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

Share This News

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उचित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सकें। कोविड संक्रमण के दूसरा लहर काफी खतरनाक साबित हो रहा है।

कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा लगातार प्रखंडों का निरीक्षण कर वहां चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु उचित सुविधा मुहैया कराया जाय। इसी के निमित्त आज उपायुक्त ने कोविड केयर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिर्जागंज, जमुआ का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया तथा मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए।

औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। आगे उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं/सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जा सकें।

Exit mobile version