गिरिडीह: उपायुक्त ने निरीक्षण कर हो रहे वैक्सिनेशन कार्यों का लिया जायजा
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह जिला अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर का औचक निरीक्षण कर हो रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान का उद्देश्य सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है। शत-प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करने एवं लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु उपायुक्त ने चिकित्सा प्रभारी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रतीनियुक्त मेडिकल टीम व लाभार्थियों का हौंसला बढ़ाया तथा विधि व्यवस्था के संधारण तथा उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए प्रतिनियुक्त चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी सेंटर पर टीकाकरण को लेकर 18-44 वर्ष के लाभार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान उपायुक्त ने लाभार्थियों से बिना किसी पूर्वाग्रह के टीका लेने की अपील की तथा कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है ऐसे में किसी तरह की चिंता व परेशानी का कोई विषय नहीं है। हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का सुखद परिणाम हम सभी देख रहे हैं ऐसे में इस आयु वर्ग के लोगों से विशेष अपील है कि निर्भीक होकर टीका लगवाएं।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर-सरिया, अंचल अधिकारी बगोदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना प्रभारी बगोदर एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।