गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश राजनीति

बिहार में जेडीयू के तेवर हुए तल्ख, कहा बीजेपी को 40 लोकसभा सीट से धोना होगा हाथ

Share This News

बिहार में गठबंधन की नई सरकार के गठन होने के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के बाद नीतीश की पार्टी जेडीयू के तेवर तल्ख हो गए हैं। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और आरजेडी अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। लालू यादव से मिलने के बाद ललन सिंह ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि उनकी पार्टी अपने सहयोगियों के साथ 2024 आम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार बुधवार को राजभवन में शपथ ली थी। नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली। वहीं तेजस्वी दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बने हैं। महागठबंधन की इस सरकार में सात पार्टियां शामिल हैं। 15 अगस्त के बाद कभी भी नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। नई दिल्ली में लालू से मुलाकात के बाद ललन सिंह ने दावा किया कि बीजेपी 2024 में केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी तीन राज्यों बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2019 की अपनी जीत के आंकड़े में से 40 लोकसभा सीट हार जाएगी।