गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: ज्वेलरी दुकान के मालिक को लूटने की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार समेत दबोचा

Share This News
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा से जेवर दुकान के मालिक को लूटने की फिराक बनाएं 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने दी। श्री रेनू ने बताया कि 28 फरवरी को शाम 7 बजे मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि बदडीहा स्थित गपैयडीह रोड में कुछ देर से तीन चार लड़के संदेहास्पद स्थिति में विचरण कर रहा था। अंदाजा लगाया गया कि यह लोग कोई अपराध करने की फिराक में है।

इनमें से कुछ स्थानीय और कुछ बाहरी क्षेत्र के लग रहे थे। सूचना के बाद पुलिस द्वारा एक विशेष छापेमारी दल तैयार कर शाम करीब 8 बजे पुलिस की और से बदडीहा में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार संदेही व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में विकास कुमार साव, बजरंगी दास, प्रवीण उर्फ छोटू विश्वकर्मा, नारायण दास शामिल है। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों की जमा तलाशी ली। इस दौरान इन लोगों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र गोली, एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 6 पीस 7.65 एमएम का जिंदा गोली, एक हीरो होंडा बाइक और घटना के लिए उपयोग में लाए गए 3 मोबाइल बरामद किया गया।
चारों से पूछताछ के दौरान पता चला कि दो बिरनी थाना क्षेत्र व दो बदडीहा का निवासी है। एसपी ने बताया कि उक्त स्थल के बारे में पूछने पर चारों द्वारा बताया गया कि बदडीहा निवासी एक ज्वेलरी दुकान वाले जो प्रतिदिन शाम 7 से 8 बजे की रात बदडीहा दुकान से पैसा व जेवरात लेकर घर जाता है। इसी को रेकी कर लूटने की योजना तैयार की गई थी। एसपी ने बताया कि चारों अपराधी पूर्व से बिरनी, हीरोडीह, राजधनवार, बगोदर, मुफस्सिल व अन्य थानों में से भी लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार के कांड में जेल जा चुका है। बताया गया कि इन लोगों का 5 घटना में संलिप्ता पाई गई है। संभावना यह भी प्रतीत हो रहा है कि इन लोग अन्य कई जगहों पर घटना को अंजाम दिया हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय राम समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।