Site icon GIRIDIH UPDATES

मूर्ति विसर्जन को लेकर गिरिडीह के धनवार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

Share This News

गिरिडीह के धनवार में मूर्ति विसर्जन को लेकर सोमवार की देर रात पुलिस और विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई। इसमें एक SI और एक महिला जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरूद्ध भी केस पंजीकृत दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 9 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना सोमवार देर रात की है।

बताया जा रहा है कि धनवार थाना क्षेत्र के हेमरोडीह में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था। जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवी युवक सड़क को अवरुद्ध कर DJ बजा रहे थे। रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों कुछ युवकों को जुलूस आगे बढ़ाने के लिए कहा। इससे नाराज होकर युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन पर पथराव किया गया। इसमें पुलिस की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version