Site icon GIRIDIH UPDATES

आने वाले त्योहारों को देखते हुए गिरिडीह के विभिन्न मिठाई दुकानों में मिठाइयों की हुई जांच

Share This News

आने वाले त्योहारों को देखते हुए सोमवार को अंबेडकर चौक के समीप फूड इंस्पेक्टर दिनेश मरांडी ने शहरी क्षेत्र के एक मिष्ठान और एक भोजनालय की जांच की। इस दौरान दूकान संचालकों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस क्रम में नटराज मिष्ठान भंडार और अशोका भोजनालय की जांच की गई। मिष्ठान में जांच के लिए मिठाई और भोजनालय में हल्दी,तेल,मशाला आदि का सेंपल लिया गया। दुकानदारों को साफ-सफाई का खाश ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है ।

किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। फूड इंस्पेक्टर दिनेश मरांडी ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देश पर मिठाई और भोजनालय के सामग्रियों का जांच किया जा रहा है। दीपावली और छठ पूजा में साफ-सफाई का खाश ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। जांच अधिकारी लालबहादुर सिंह ने बताया की जांच को लेकर विशेष व्यवस्था की गई हैं। जांच टीम एक खाश वाहन से जिलों का भ्रमण कर रही है। यह वाहन तीन जिलों का भ्रमण कर चुकी है। टीम में प्रिंस कुमार चौधरी,मनीष कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version