Site icon GIRIDIH UPDATES

बलात्कारियों को फांसी दो आंदोलन के तहत युवतियों ने झंडा मैदान से कैंडल मार्च, जमकर की नारेबाजी

Share This News

युवा भारतीय सेना गिरिडीह झंडा मैदान से “बलात्कारियों को फांसी दो” आंदोलन के तहत एक कैंडल निकाला गया, झंडा मैदान से निकले कैंडल मार्च गिरिडीह के मुख्य मार्गों से होते हुए गिरिडीह टावर चौक पहुची, इस कैंडल मार्च में काफी संख्या में मौजूद छात्राओं ने छेड़छाड़ और बालात्कार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि कैंडल मार्च मुख्य उद्देश्य है कि देश मे बढ़ते अपराध जैसे लड़की के साथ छेड छाड़, अभद्र व्यवहार और देश में बढ़ रही दिन प्रतिदिन रेप जैसे घिनौने कृत्य के खलीफ लोगो का एक करना है।


मौके पर जिला अध्यक्ष शेखर कुमार, मीडिया प्रभारी रोशन राय, गिरिडीह उपाध्यक्ष गोपाल, सचिन, अभिनव, अक्षय, राहुल बरनवाल, आशीष, ऋषव देव, खुशी गुप्ता, विशाल, प्रवीण कुमार, नवनीत सिन्हा, अनुराग सागर, निखल चंद्रवंशी समेत संगठन के कई सदस्य शामिल थे।

Exit mobile version