झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला समेत वोकेशनल का परिणाम जारी कर दिया है। बता दें, इस परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
ऐसे करे चेक
1 सबसे पहले आप झारखंड बोर्ड इन वेब साइट्स पर देखें रिजल्ट
jacresults.in
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in
2 इसके बाद होम पेज पर “JAC 12th Result 2024 Science, Arts, and Commerce” लिंक पर क्लिक करें.
3 इसके बाद आप यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड डाले.
4 जेएसी (JAC) बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5 आप इसे डाउनलोड कर ले.