Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड एकता समाज का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

झारखंड एकता समाज का चौथा स्थापना दिवस गुरुवार को हैदराबाद के शाहपुर नगर में संपन्न हुआ। अध्यक्षता जीत यादव व मंच संचालन पप्पू यादव ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय टीम के अध्यक्ष जीत यादव ,सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र महेंद्र विश्वकर्मा,प्रभारी राजेन्द्र यादव , ने झारखण्ड एकता समाज की स्थापना दिवस पर विशेष परिचर्चा किये। प्रवासी मजदूरों की समस्या, झारखंड सरकार से सहयोग लेने पर विस्तृत चर्चा कर एक ठोस रणनीति का निर्माण किया गया।

प्रवासी मजदूरों के प्रति झारखण्ड सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति ,नियत व रवैया को लेकर अप्रवासी मजदूर काफी आक्रोशित नजर आये। अध्यक्ष जीत यादव व प्रवक्ता संतोष यादव ने कहा कि झारखण्ड सरकार को अप्रवासी मजदूरों के समस्या से अवगत कराते हुए मांग किया गया है कि जिस अप्रवासी मजदूर की मौत हो जाती है मृत शरीर को घर तक पहुचाने व मुआवजा देने की दिशा में पहल करनी चाहिए। अप्रवासी मजदूर की हालत कोविड 19 ने बदहाल कर दिया है। सरकार रोजगार,सुरक्षा के लिए ब्यवस्था करें। अवसर पर विकास यादव, नागेश्वर राणा,बलि यादव, रमेश कुमार, जीतू कुमार, संतोष सिंह, विजय कुमार,हीरो कुमार, विनोद कुमार,राजेश यादव,संदीप यादव,गोपाल कुमार,अमित कुमार, सुनील यादव, रंजीत यादव, पिंटू यादव, सहित सभी एरिया के पदाधिकारी अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version