गिरिडीह झारखण्ड

अब हरे रंग की पोशाक मे दिखेंगे झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे

Share This News

अब सरकारी स्कूलों के भवनों के बाद बच्चों को मिलनेवाली पोशाक भी हरी होगी। सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्रों का पैंट हरा तथा शर्ट सफेद और हरा रंग का होगा। वहीं, छात्राओं को मिलने वाली पोशाक में सलवार हरा तथा शूट सफेद और हरा रंग का होगा। दुपट्टा भी हरा रंग का ही होगा।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसे लेकर प्रस्ताव दिया था, जिस पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी स्वीकृति दे दी है। हालांकि कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को नेवी ब्लू रंग का पैंट तथा गुलाबी रंग का शर्ट दिया जाएगा। टाई का रंग भी नेवी ब्लू होगा।