Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तिय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Share This News

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक सरिया शाखा ने सरिया प्रखंड के ग्राम कारीपहरी व बैंक ऑफ इंडिया बरहमसिया मोड़ शाखा ने बिरनी प्रखंड के घुज्जी ग्राम में वित्तिय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आरबीआई के दिशा निर्देशानुसार जिले के 13 प्रखंड के एक -एक गाँव का चयन बैंक द्वारा किया गया है सामाजिक सुरक्षा स्किम,केसीसी,प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत आच्छादित करना है। अनुश्रवण मार्गदर्शन जारी रहेगा।

जेआरजीबी सरिया शाखा प्रबंधक रामचरण प्रसाद रजक ने कारीपहरी में व बीओआई बरहमसीया मोड़ शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने घुज्जी में ग्रामीणों को सायबर क्राईम व इनसे सुरक्षा के तरीके, सामाजिक सुरक्षा स्किम के तहत अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना, जनधन खाता ,कैसीसी,एन आर एल एम लिंकेज,पीएमईजीपी बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के ऋण सहित विभिन्न प्रकार के योजनाओं,कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गाँव के हर जरूरतमंद ग्रामीणों को निर्धारित प्रावधान के तहत उनके आवश्यक्तानुसार ऋण उपलब्ध करायेगी। ताकि लघु ब्यवसाय कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी,आत्मनिर्भर बन सके।

Exit mobile version