गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर गिरिडीह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का उपायुक्त ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Share This News
कल 29 दिसंबर को झारखंड सरकार के पहली वर्षगांठ को लेकर गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होने वाले विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार के द्वारा किया गया। जिसके बाद सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सभी विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में सरकार गठन के प्रथम वर्षगांठ मंगलवार, को “विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण” कार्यक्रम गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में क्षेत्र के सांसद, विधायक की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा।
कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 1,000 लाभुकों एवं अतिथियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश के दौरान गेट पर ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजन अपराह्न 12:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक रांची होगा। जिसका लाइव प्रसारण जिला स्तर पर आयोजित होने वाले “विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण” कार्यक्रम में किया जाएगा। तदुपरांत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 29 दिसम्बर को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास एवं लोक कल्याणकारी के बृहत/बड़ी योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन व परिसम्पतियों का वितरण राज्य स्तर पर किया जाएगा। वही जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला में संचालित विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी के छोटी/बड़ी योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन किया जाएगा। साथ ही परिसम्पतियों का भी वितरण किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में JSLPS, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राई साइकिल, मत्स्य विभाग, PMGEP, पीएम स्वनिधि योजना, वन पट्टा तथा अन्य लाभुकों को परिसंपत्तियों का लाभ दिया जाएगा।
साथ ही आपूर्ति विभाग द्वारा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत लाभुकों को नया कार्ड देकर लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावे कार्यक्रम में चयनित लाभुकों के बीच वनाधिकार पट्टा का वितरण, बकरा-बकरी अंशदान आदि योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी संबंधित विभागों द्वारा कुल 20 स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही कृषि विभाग द्वारा पंपसेट, ट्रैक्टर, रोटावेटर, थ्रेसर, हार्वेस्टर तथा पशुपालन विभाग द्वारा मुर्गी, बकरी, बत्तख, सुकर प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए एक नर्सरी भी लगाया जाएगा। उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त के आलावे उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, डीपीएम, JSLPS व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।