Site icon GIRIDIH UPDATES

31 जनवरी के बाद खुल जाएंगे झारखंड में सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दिया बड़ा बयान

Share This News

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि 31 जनवरी 2022 के बाद राज्य के सभी स्कूल खुलवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल के बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं हो पा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करें स्कूल खुलवाने की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि स्कूल के खोलने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले राज्य आपदा प्रबंधन पदाधिकारी की बैठक में लिया जाएगा।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसे लेकर प्रधिकार को अपना प्रस्ताव देगा। शुरू में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खुल सकते हैं खासकर मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षाओं के लिए को लेकर इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना आवश्यक बताया जा रहा है।

Exit mobile version