गिरिडीह झारखण्ड

रांची में चल रहे दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन

Share This News

रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 का बुधवार को रंगारंग समापन हो गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थित थे। इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने छत्तीसगढ़ के सीएम श्री बघेल को सम्मानित भी किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम श्री बघेल ने कहा कि मैं झारखंड की वीर भूमि को नमन करता हूं. झारखंड के वीर पुरुषों ने देश की आजादी के साथ-साथ झारखंड की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई लड़ी. कहा कि नौ अगस्त का दिन दो कारणों से महत्वपूर्ण है.

पहला इसे विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है और दूसरा कारण यह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नौ अगस्त को ही अगस्त क्रांति के रूप में ‘करो या मरो का नारा’ दिया था. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए आदिवासी नेतृत्व कभी पीछे नहीं रहा है. देश को अंग्रेजों की गुलामी से छुड़ाने के लिए झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीरों ने अपना सर्वस्व दिया है। इसके अलावा उन्होंने य़ह भी कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां के जंगल पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।