आसमान साफ होते ही झारखंड के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। माैसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी कोल्ड डे है राज्य में शीतलहर चल रही है। ऐसी ही स्थिति अगले तीन से चार दिन रहने के आसार हैं। 31 जनवरी के बाद ठंड से थाेड़ी राहत मिलने की संभावना है।
झारखंड में अगले 3-4 दिनाें सुबह में कोहरे के बाद दिन में आसमान साफ रहेगा और अच्छी धूप निकलेगी। 1 फरवरी के बाद मौसम लगभग सामान्य हो जाएगा। हालांकि फिलहाल राज्य के किसी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।