राज्य भर में राजस्थान से आने वाले विक्षोभ का असर कल यानी 23 फरवरी के दोपहर या शाम से दिखने लगेगा। इसको लेकर मौसम केंद्र रांची की ओर से सोमवार को जारी पूर्वानुमान के तहत 24 और 25 फरवरी को यानी 2 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई थी। मगर मंगलवार को इसमें बदलाव आ गया है।
मौसम केंद्र की ओर से अब 3 दिनों तक बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत 24 और 25 फरवरी के साथ अब 26 फरवरी को भी राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश मेघ गर्जन और व्रजपात के साथ हो सकती है।