गिरिडीह झारखण्ड

खलिहान में पुआल से बने झोपड़ी में सो रहे 5 लोगों को आग ने ली अपनी चपेट में, मौके पर हुई 2 लोगों की मौत

Share This News
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम चिरकीडीह में सोमवार की देर रात खलिहान में आग लग जाने से सो रहे लोग में 2 की मौत और 3 लोग झुलस गए। बताया गया कि आग की चपेट में 60 वर्षीय छोटू हेंब्रम और उनके 13 वर्षीय नाती रमेश हेंब्रम पूरी तरह से जल जाने पर मौके पर ही मौत हो गया। वहीं मनीष हेंब्रम, राजेश हेंब्रम व शिकर हेंब्रम भी झुलस गए। रमेश हेंब्रम व मनीष हेंब्रम बुरी तरह जल जाने से दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन रास्ते में ही रमेश की मौत हो गया। वहीं मनीष को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया और अन्य दो का भी इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पांचो व्यक्ति खलिहान में पुवाल से बने झोपड़ी में सो रहे थे।
ठंड अधिक रहने के कारण सर्दी से बचाव के लिए झोपड़ी से कुछ दूरी पर पसंगी लकड़ी जला दिया गया था। धीरे-धीरे यह आग पूवाल के माध्यम से आगे बढ़ता गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद खलीहान में बने पुवाल झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग को देख अंदर सो रहे पांचों की नींद खुली तवी मदद के लिए लोगों को बुलाने लगा। हल्ला सुनकर बगल के ग्रामीण पहुंचे। और किसी तरह लोगों ने सभी को झोपड़ी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बुजुर्ग छोटू हेंब्रम की मौत हो चुकी थी। वही रमेश बुरी तरह से जल गया था। जबकि राजेश, मनीष व शिकर भी मामूली रूप से झुलस गए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह विधायक सुदिब्य कुमार सोनू और झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बनवाया। साथ ही उन्हें उचित मुआवजा दिलवाले का भरोसा दिए। इधर इस घटना के कारण इनके परिवारों में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।