गिरिडीह झारखण्ड

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, आवश्यक बैठक कर दिया गया दिशा निर्देश

Share This News

गिरिडीह। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में गुरुवार को जिला प्रशासन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के अलावे जिला के वरीय अधिकारियों के साथ अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को फॉलो करते हुए त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव करते हुए दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक में सरकार द्वारा जारी निर्देश के हर एक बिंदु की गंभीरता से सभी को अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी धार्मिक स्थल के संचालन समिति एवं दुर्गा पूजा संचालन समिति को सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक ही दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने और धर्मीज स्थल का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जिला स्तर पर सरकार द्वारा जारी निर्देश में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। सभी पूजा समितियों एवं पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निगरानी करायी जाएगी। निर्देशों का उलंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद होकर तैयारियों में जुटी हुई है। कोरोना के मद्देनजर पूजा पंडालों में एक साथ लोगों के अधिक लोगों को नहीं जाने की अनुमति है। सभी को मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा पंडालों में प्रवेश की अनुमति है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के हर नियम का पालन करना अनिवार्य है।

इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह जिला में कोरोना की जांच एवं रिकवरी रेट बहुत अच्छी है। बताया कि अब तक जिला भर में एक लाख सत्तर हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। संक्रमित पाए गए लोगों में अधिक से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं। जिला भर में वर्तमान समय में मात्र 181 एक्टिव केस हैं। कहा कि सामाजिक दूरी एवं मास्क के प्रयोग से ही कोरोना से बचना है और पर्व त्योहार सावधानी के साथ मनाना है।