झामुमो कार्यालय में मनाया गया शहीद दिवस, महापुरुषों को किया किया नमन
giridihupdatesComments Off on झामुमो कार्यालय में मनाया गया शहीद दिवस, महापुरुषों को किया किया नमन
Share This News
बस पड़ाव स्थित झामुमो जिला कार्यालय में मंगलवार को शहीद दिवस के दिन पर भारत के वीर महापुरुष भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आज देश भारत माता के वीर सपूतों का 90वाँ शहादत दिवस मना रहा है। भगत सिंह ने कहा था कि हमे आजादी सिर्फ अंग्रेजों से नही चाहिए हमें पूर्ण स्वाधीनता चाहिए।
देश को सिर्फ अंग्रेजों से आजाद कराना मकसद नही था। श्री सिंह ने कहा कि भगत सिंह जेल में रहकर उन्होंने लिखा है कि मजदूरों का शोषण करने वाला चाहे एक भारतीय ही क्यों न हो, वह उनका शत्रु है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमिला मेहरा, शाहनवाज अंसारी, पवन सिंह, अभय सिंह, दिलीप रजक, मो फिरोज, शमीम गद्दी, अर्जुन मंडल, मो० सरफुद्दीन, आनंद मिश्रा, बृज मोहन तुरी, मो० एहसान, मो० फरीद, डब्लू, बढ़न वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।