गिरिडीह झारखण्ड

झामुमो नगर समिति का फिर से होगा पुनर्गठन, संगठन मजबूती को लेकर विधायक ने की पहल

Share This News
झामुमो जिला समिति की ओर से नगर समिति पुनर्गठन हेतु मंगलवार को जिला कार्यालय में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन शाहनवाज अंसारी व अजीत कुमार पप्पू द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा की झामुमो नगर समिति लगभग 3 महीने से भंग हो गई है। जिसे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश पर एवं संगठन के मजबूती हेतु जल्द से जल्द नगर समिति का पुनर्गठन फिर से किया जाएगा। बताया गया कि इस पुनर्गठन प्रक्रिया में 5 लोगो की एक पर्यवेक्षक टीम बनाई गई है।

जिसमें नगर अध्यक्ष व सचिव के उम्मीदवार अपना अपना पक्ष एक आवेदन के रूप में रखेंगे। बताया गया कि अगली बैठक 19 अप्रैल को जिला कार्यालय में पुनः होगी इसी बैठक में नगर अध्यक्ष व सचिव पद हेतु उचित निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव महालाल सोरेन, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, गौरव कुमार, राकेश रंजन, मो० फिरोज, पवन सिंह, मुन्ना पांडेय, राकेश सिंह रोकी, प्रदोष कुमार, मो० तारिक, मो० नूर, अभय सिंह, बबलू यादव, संजय वर्मा, दीपक सिंह,
दीपक पांडेय, विवेक सिन्हा, मो० अली, मो० राज, मो० अरमान, कोलेशर सोरेन, दिलीप रजक, टुन्ना सिंह, अमित सिंह, पप्पी सिंह, लखन राम, बंटी केडिया, मो० जाकिर, मो० अकील सोनू, मो० डब्लू, मो० शमद, लोकनाथ सहाय, सुमन सिन्हा, हृदय सिन्हा,बढ़न वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।