झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला कमिटी द्वारा देश मे बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल दाम एवं खाद्य पदार्थों में मूल्य वृद्धि के विरोध में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के टावर चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो शाहनवाज ने बताया कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है गैस, पेट्रोल डीजल समेत अन्य सामग्री के कीमत में बढ़ोतरी से पूरा अर्थव्यवस्था चरमरा गया है वहीं मोदी सरकार सरकारी संपत्ति को अडानी समेत कॉरपोरेट घरानों के हाथों दे रही है।
वहीं नगर अध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने बताया कि लगातार महंगाई बढ़ने से मिडिल व गरीबों का जीना दुभर हो गया साथ ही पूरा देश में बेरोजगारी भी चरम सीमा पार कर गई है जिससे आए दिन युवा इधर उधर परेशान हैं। आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, म्हालाल सोरेन, प्रमिला मेहरा, मानस कुमार, बिनोद यादव, भारत यादव, शेखर यादव, राकेश रंजन, फिरोज खान, रोकी सिंह, डब्लू, लखन राम, मो वारिस, शुशील शर्मा समेत अन्य थे।