गिरिडीह झारखण्ड

विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ झामुमो में शामिल हुए सैकड़ो लोग

Share This News

विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गिरिडीह बस स्टैंड रोड स्थित झामुमो कार्यालय पहुंचकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की मौजूदगी में झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इन नए सदस्यों का गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया।

साथ ही विधायक श्री सोनू ने कहा कि झामुमो जनता के हित के लिए कई कार्य कर रही हैं इसी को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों को छोड़कर उनके कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और विचारों के साथ नए कार्यकर्ता जोश के साथ कार्य करें।