Site icon GIRIDIH UPDATES

सदर अस्पताल के जर्जर और गंदे रसोई घर मे बनता है खाना, नज़ारा देख भड़के झामुमो नेता

Share This News

सदर अस्पताल का जायजा लेने के लिए बुधवार को झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जेएमएम नेता पहुंचे। निरीक्षण के दौरान टीम को हैरानी हुई की अस्पताल और शिशु केंद्र में खाना बनाने वाले ठेकेदार को सिविल सर्जन द्वारा खाना बनाने के लिए मातृत्व शिशु स्वास्थ केंद्र में बने रसोई में देने के बाद भी ठेकेदार द्वारा पिछले कई महीनों से सदर अस्पताल के जर्जर भवन के टूटे कमरे में मरीजों के लिए खाना बना रहा है। इस दौरान जब टीम इस जर्जर भवन पहुंची, तो पूरा रसोई कमरे का हाल खराब था, मरीजों के लिए बना हुआ चावल खुला रखा हुआ था, सब्जी का क्वालिटी भी इस दौरान खराब दिखा। जबकि सब्जी से भरा बर्तन भी बेतरतीब तरीके से पड़ा हुआ था। कुछ ऐसा ही हाल रसोई घर के बर्तन साफ करने वाले छोटे कमरे का भी दिखा। जहां गन्दगी भरा हुआ था।

रसोई घर का हाल देखने के बाद जेएमएम नेताओ की टीम अस्पताल के ओपीडी पहुंची, ओपीडी का भी नजारा कुछ ओर ही था। ओपीडी में बैठे डॉक्टर के पास मरीज की भीड़ अधिक थी, लिहाजा, मरीजों को जल्दी जल्दी निपटाने में चक्कर में डॉक्टर हर मरीज का बगैर जांच किए उसकी आवाज सुनकर दवाई लिखते जा रहे थे। इसके बाद जेएमएम नेताओं की टीम सिविल सर्जन से मिलने पहुंची और एक साथ कई शिकायते रखते हुए कहा कि अस्पताल में अक्सर लाइट जाने के बाद डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज अगर टॉर्च की रोशनी में किया जाता है तो ये बेहद अफसोस की बात है। इसमें तत्काल सुधार लाने की जरूरत है।

Exit mobile version