गिरिडीह झारखण्ड

भारतीय जनता पार्टी की चिंता न करें झामुमो वो हम कर लेंगे, पहले जनता को अपने निश्चय पत्र का जवाब दें : विजय शर्मा

Share This News

छतीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की झारखण्ड मुक्ति मोर्चा भाजपा की चिंता करनी छोड़ दें, वो हमलोग कर लेंगे। झामुमो पहले जनता को अपने निश्चय पत्र का जवाब दें जिसमें उन्होंने कहा था की उनकी सरकार बनने के बाद भूमिहिनों को जमीन देगी, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देगी, हर पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएगी, सरकार के पांच वर्ष पुरे होने वाले है और अभी तक हेमंत सोरेन की सरकार ने एक भी काम नहीं किया है जिससे वे आगामी चुनाव में जनता के बीच जा सके।

अब ज़ब सरकार के एक माह बचे हुए है तो महिलाओं को एक हजार रुपये देने का काम कर रही है। उक्त बाते छतीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गिरिडीह में भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। आज गिरिडीह के हरिचक में भाजपा की और से आयोजित संगठनात्मक बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे।

इस बैठक में जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवींन्द्र राय, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह समेत कई पूर्व विधायक व वरीय नेता मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय शर्मा ने कहा की आगामी चुनाव भाजपा कमल के निशान पर लड़ेगी और निश्चित रूप से भाजपा झारखण्ड में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा की भाजपा की लाइन लेंथ क्लियर है, चुनाव में विभिन्न पार्टियों से नेताओं का आना – जाना लगा रहता है।