सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण मामले में गिरफ्तार हुए झामुमो के नेता सह जमीन कारोबारी पप्पी सिंह को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। गुरुवार की दोपहर पप्पी सिंह को मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम पुलिस की गाड़ी में बैठाकर सबसे पहले कोर्ट पहुंची और कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद पप्पी सिंह को मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसका मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब रहे की 25 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले एक सीआरपीएफ के जवान ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को आवेदन देकर उसकी पत्नी और दो बच्चों का झामुमो नेता सह जमीन कारोबारी पप्पी सिंह के द्वारा शादी करने की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस की टीम पप्पी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश बनाई हुई थी. बुधवार की शाम को मुफस्सिल थाना पुलिस ने पप्पी सिंह को पाकुड़ के महेशपुर से गिरफ्तार किया ओर उस लेकर गिरिडीह पहुंची जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है.