गिरिडीह शहर के मोहनपुर भंडारीडीह स्थित हजरत चुड़ीशाह रहमतुल्लाह अलैहे मजार शरीफ और कर्बला पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सकुशल रिहाई और सूबे में अमन-चैन, शांति और सुकून के लिए गुलपोशी व चादरपोशी की गयी।
इस दौरान कहा है कि झारखंड के लोकप्रिय नेता जिन्होंने आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक काम करने की वजह से विरोधियों में काफी बेचैनी हो गई थी।
इस कारण आनन-फानन में उन्हें फंसाकर जेल भेज दिया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला समिति की ओर से दुआ किया गया कि श्री सोरेन को मुश्किल समय में बेमिसाल हिम्मत और लम्बी उम्र दे।
ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय हित में काम कर लोगों को सेवा देते रहे। चादरपोशी कार्यक्रम में मो सरफुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष मो अनवर, उपाध्यक्ष नूर अहमद, सचिव मो नसीम, मो नौशाद, मो एनुअल, मो शमशेर, मो अल्ताफ, मो हासिम, मो मुस्तकीम आदि समर्थक शामिल हुए।