डुमरी उप चुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 17,156 वोटों से जीत गई। इन्हें कुल 1,00,231 वोट मिले जबकि इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को कुल 83,075 वोट मिले।
शुरूआत के पहले राउंड में जहां एनडीए उम्मदवार यशोदा देवी ने बढ़त के साथ अपना खाता खोला। वहीं दूसरे और तीसरे राउंड में इंडिया उम्मीदवार बेबी देवी आगे रही, लेकिन चौथे राउंड से लेकर 12वें राउंड तक लगातार एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी हावी रही।
13वें राउंड में इंडिया समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने बढ़त बनानी शुरू की और 15वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी से आगे निकल गई। 24वां व आखिरी राउंड में 17 हजार 156 वोट के अंतराल से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने डुमरी उपचुनाव को फतह कर लिया।