Site icon GIRIDIH UPDATES

फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा संयुक्त बैठक संपन्न

Share This News

फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के आह्वान पर बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में कोयलांचल जोन के तीनो संघठन फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, गिरिडीह चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, बोकारो-चास ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की संयुक्त बैठक सम्म्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने किया। एवं संचालन ज़िला के महासचिव अजय नारायण लाल ने किया।

बैठक में झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ समन्वय बना कर तीनो ज़िला की विभिन्न समस्याओं जैसे नगर निगम, विधि व्यवस्था, जाम की समस्या, धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन का ना होना एयरपोर्ट का ना होना इन सभी समस्याओं को लेकर इनका निराकरण कैसे हो इसका एक प्रारूप तैयार किया गया। इसके लिए किस प्रकार राज्य सरकार या सम्बंधित पदाधिकारियों से मिलकर समाधान निकाला जाए।

सारी समस्याओं पर चर्चा के बाद एक कॉमन प्रारुप बनाया गया, और इस प्रारुप को फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष के नेतृत्व में अगली बैठक लगभग अगस्त महीने के पहले सप्ताह में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर एक बड़ी बैठक करने का निर्णय लिया गया इन समस्याओं का समाधान कैसे हो इस पर चर्चा कर कार्यन्वित किया जाएगा।

आज की बैठक मे मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आदित्य मलोह्त्रा, रीजनल वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल जी, निर्मल झुनझुनवाला ,विकास खेतान जी, प्रदीप डोकानिया, दीपक मोदी, सुनील मोदी ,इसके अलावा बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं जैना मोर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स से जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स से पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक श्री राजेश गुप्ता जी बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स से विनोद गुप्ता जी विकास जी बैंक मोर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल जी लोकेश अग्रवाल जी विकास पटवारी जी मटकुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स से दिनेश हेलीवाल जी दिलीप ट्री जी मोटर डीलर एसोसिएशन से संजय लोधा जी सुरेश अग्रवाल जी, सराय ढेला चेंबर ऑफ कॉमर्स से कालीचरण जी, केंदुआ चेंबर ऑफ कॉमर्स राजेश गुप्ता जी, योगेंद्र तुलसियान जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version