आगामी 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन जिले में किया जाना है। इसी के निमित्त जेपीएससी परीक्षा 2021 के सफल संचालन एवं परीक्षा केंद्रो पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आज नगर भवन में उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कदाचार मुक्त में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराएंगे।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। जिसमें से शहरी क्षेत्र में 29 एवं अन्य प्रखंडों में 26 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16536 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जेपीएससी परीक्षा दो पालियों में संचालित किया जाएगा। पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर बाद दो बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला अंतर्गत सभी चयनित परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच, डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, सिटिंग अरेंजमेंट का चार्ट चिपकाने तथा परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय एवं विद्युत की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश।
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा मोबाइल फोन, टैबलेट, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि डिजिटल उपकरण ले जाना पूर्णतः निषेध रहेगा। निरीक्षण के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई भी डिजिटल उपकरण पाया गया तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।