गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: पांच सूत्री मांगों को लेकर आज से पांच दिवसीय कार्य बहिष्कार पर गए जेएसएलपीएस के कर्मी

Share This News
जेएसएलपीएस में कई सालों से कार्यरत स्तर 5 से 8 तक के कर्मचारियों ने झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार से गिरिडीह स्तिथ जेएसएलपीएस परिसर के बाहर 5 दिवसीय हड़ताल पर चली गई हैं। इस स्तर के सभी कर्मी आज से सामूहिक कार्य बहिष्कार करते हुए अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर विभाग से गुहार लगा रहे हैं।
जेएसएलपीएस अपनी पांच सूत्री मांगों में सभी कर्मियों को नियमितीकरण करने वाली समिति में शामिल करने की बात, प्राथमिकता देने की बात, न्यूनतम 20 हज़ार तक का वेतन, ईपीएफ का बराबर अंशदान और अभी तक कटौती किए गए राशि को वापस करने की मांग, HR नियमावली, सभी कर्मी को नजदीकी प्रखंड में पदस्थापित के साथ-साथ कर्मी को सामुदायिक संगठन से जोड़ने का प्रस्ताव को रद्द करने की मांग शामिल है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से जेएसएलपीएस में कार्यरत है। हम लोगों की बहुत सारी मांग विभाग से मांगा जा रहा है।
लेकिन 3 साल से विभाग की ओर से इस और कोई भी कदम नहीं उठाया गया। इसके कारण आज हम सभी कर्मी को कार्य बहिष्कार करना पड़ा। हम लोगों का यह बहिष्कार फिलहाल 5 दिनों तक चलेगा। इन 5 दिनों के अंतर्गत विभाग की ओर से कोई पहल नहीं होती है तो आगे बड़े रूप से आंदोलन किया जाएगा। 5 से 8 स्तर के कर्मी जयप्रकाश कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार, मनोज रविदास, प्रवीण कुमार, चंद्रशेखर कुमार, राजेश कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, गीता देवी, मालती मुर्मू, छायावती देवी, बसंती देवी,सोनम देवी, सुदीप कुमार, रामचंद्र कुमार के अलावे कई कर्मी कार्य बहिष्कार पर है।