जिला कांग्रेस कमेटी की और से शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा संयुक्त रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लगातार डीजल पेट्रोल व गैस पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के टावर चौक से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ अग्रसेन चौक पर समाप्त हुआ।
मशाल जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि यह सरकार जनता का खून चूसने में लगी है और अपने कारोबारी मित्र साथियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि कर रही है। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा कि जब यूपीए सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य चरम पर था, उस समय भी आज से आधे मूल्यों पर पेट्रोलियम पदार्थ यूपीए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जब सस्ते मूल्य पर पेट्रोलियम पदार्थ उपलब्ध है, तो भारत में सर्वकालिक सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थ बेचे जा रहे हैं। भोली भाली जनता को लूटा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी लगातार इस लूट के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपेंद्र सिंह, बलराम यादव, अशोक विश्वकर्मा, लड्डू खान, धनंजय सिंह, आलमगीर आलम, निजाम अंसारी, कैसर तौहीद, शमशेर आलम, पंकज सागर, धनंजय सिंह, परेश नाथ मिश्रा, शादाब सरफराज अंसारी, सद्दाम हुसैन, बेलाल, राजेश तुरी, गुलाम मुस्तफा, टार्जन सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।