गिरिडीह झारखण्ड

पोबी में मनाई गई संत शिरोमणि रैदास जयंती व शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि

Share This News

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित प्रज्ञा केन्द्र के तत्वावधान में शनिवार को संत शिरोमणि संत रैदास जी की जयंती व शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि के अवसर पर तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर भावभीनी,कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अध्यक्षता करते हुए मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि हिंदुस्तान अनेकों कालजयी संत,महात्मा व महापुरुषों की जन्म,,कर्म स्थली रही है जिनके द्वारा दिया गया विश्व बंधुत्व का संदेश की महत्ता वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता है।

संचालन करते हुए प्रज्ञा केन्द्र वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने रचनाओं से समाज मे ब्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले,परम् ज्ञानी,सामाजिक परिवर्तन के महानायक संत सतगुरु रैदास जी व अंग्रेजों के दाँत खट्टे करनेवाले स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा परम् शौर्य,पराक्रमी चंद्रशेखर आज़ाद के आदर्शों को अपनाकर ही विभिन्न कुरीतियों, अंधविश्वास का समूल उन्मूलन से ही सभ्य,सशक्त,समानतामूलक समाज,राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी।

जन जन की आवाज़ जनसंगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव,गोपाल कृष्ण पाण्डेय ने कहा कि संत,महात्मा,महापुरुषों के आदर्श सर्वकालिक, अनुकरणीय होते है जिन्हें संकीर्ण विचार धारा के बेड़ियों में जकड़ना राष्ट्र के लिए बेहद ही घातक है। नितेश सिन्हा राजा,भिखारी मियाँ, रोहित कुमार दास ने भी विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर दर्जनाधिक ग्रामीण मौजूद थे।