जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर इस अवसर पर सर्वप्रथम इन महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वक्ताओं ने उनके जीवन पर अपने अपने विचार रखें जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि जीवन भर राष्ट्रपिता ने जिस सिद्धांतों की स्थापना के लिए संघर्ष किया अहिंसा को पूरी दुनिया में एक पहचान दिलाई आज उसी पहचान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा आज का दिन संपूर्ण विश्व और भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
आज के दिन भारत में दो महान विभूतियों का जन्म हुआ एक ने पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा का संदेश दिया और दूसरे ने सादगी और परिश्रम के नए आयाम दुनिया के सामने रखें जय जवान जय किसान के नए नारे से पूरे भारतवर्ष में जोश भरा इन के सिद्धांतों पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा जा सकता है और यही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय सिन्हा, मदन विश्वकर्मा, आलमगीर आलम, धनंजय सिंह, गौतम सिंह, सोनू खान, तनवीर हयात, पप्पू कृष्णा सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुलेमान अख्तर, मोहम्मद ताजुद्दीन सहित सभी प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित थे।