Site icon GIRIDIH UPDATES

कांग्रेस कार्यालय में जयंती के मौके पर याद किये गए महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री

Share This News

जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर इस अवसर पर सर्वप्रथम इन महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वक्ताओं ने उनके जीवन पर अपने अपने विचार रखें जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि जीवन भर राष्ट्रपिता ने जिस सिद्धांतों की स्थापना के लिए संघर्ष किया अहिंसा को पूरी दुनिया में एक पहचान दिलाई आज उसी पहचान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा आज का दिन संपूर्ण विश्व और भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है

आज के दिन भारत में दो महान विभूतियों का जन्म हुआ एक ने पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा का संदेश दिया और दूसरे ने सादगी और परिश्रम के नए आयाम दुनिया के सामने रखें जय जवान जय किसान के नए नारे से पूरे भारतवर्ष में जोश भरा इन के सिद्धांतों पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा जा सकता है और यही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय सिन्हा, मदन विश्वकर्मा, आलमगीर आलम, धनंजय सिंह, गौतम सिंह, सोनू खान, तनवीर हयात, पप्पू कृष्णा सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुलेमान अख्तर, मोहम्मद ताजुद्दीन सहित सभी प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित थे।

Exit mobile version