Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह वासियों के लिए खुशखबरी, कबरीबाद माइंस खुलने की उम्मीद

Share This News

गिरिडीह जिलावासियों खासकर कोयलांचल के लोगों को शुकुन देने वाली खबर है. खबर सीसीएल गिरिडीह परियोजना के कबरीबाद माइंस से जुड़ी है. पांच साल से बंद इस माइंस के शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं. कबरीबाद माइंस को पर्यावरण मंजूरी के बाद झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सीटीई यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है. अब सीटीओ के चंद दिनों में मिलने की उम्मीद है.

सीटीओ मिलते ही माइंस से कोयला का उत्पादन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार के साथ साथ परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. पीओ एसके सिंह ने बताया कि दो दिनों की छुट्टी के कारण कंसेंट टू ऑपरेट नहीं मिल सका है. अगले सप्ताह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सीटीओ भी निर्गत कर दिया जाएगा. सीटीओ के मिलते ही कबरीबाद माइंस से कोयला का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

Exit mobile version