मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले का विरोध लगातार जारी, टावर चौक में फिर किया गया पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन
giridihupdatesComments Off on मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले का विरोध लगातार जारी, टावर चौक में फिर किया गया पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन
Share This News
बीते 3 दिन पहले किशोरगंज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया था। जिसका विरोध झामुमो के नेता और कार्यकर्ता द्वारा पूरे राज्य में किया जा रहा है। इसी विरोध में आज टावर चौक पर पूरे प्रखंड पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी का विरोध प्रदर्शन व भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया। झामुमो नेताओं का कहना है कि सीएम काफिले पर इस तरह का हरकत करना सोची समझी चाल थी।
और यह कारनामा बीजेपी पार्टी का ही किया हुआ है। झामुमो नेता ने कहा कि किसी भी घटना का विरोध करना है तो संवैधानिक तरीके से करें अन्यथा इस प्रकार की गिरी हुई हरकत आने वाले दिनों में करने पर झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर जिला युवा मोर्चा कोलेश्वर सोरेन, मेहताब मिर्जा, महिला मोर्चा माला देवी, खूबलाल दास, दिलीप कुमार, मनोज पासवान, सतार बाबा, फरीद बाबा, सफरुदिन मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद बेलाल, जगदीश वर्मा, सुनील कुमार, तेजलाल मंडल, सुरेन मुर्मू, मनोज पंडित के अलावे सैकड़ों संख्या में झामुमो के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।