Site icon GIRIDIH UPDATES

मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद जारी है झामुमो का लगातार विरोध प्रदर्शन

Share This News
सोमवार की शाम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में लगातार झामुमो के नेता और कार्यकर्ता द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को टुंडी रोड स्थित उत्सव उपवन पैलेस में झामुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान मुर्मू व संचालन प्रखंड सचिव दिलीप रजक कर रहे थे।
बैठक में मुख्य रूप से हेमंत सोरेन के काफिले पर किशोर गंज के पास सोमवार को उपद्रवियों के द्वारा ओरमांझी में महिला की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला किया गया। जिसके बाद देशभर में लगातार झामुमो का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 7 जनवरी को 1 बजे वनांचल कॉलेज के पास बाबूलाल मरांडी व अन्य भाजपाइयों का पुतला दहन किया जाएगा। मौके पर मनोज पासवान, सर्फू अंसारी, भरत यादव, मेहताब मिर्जा, जगदीश कुमार, नारायण कुमार, फरीद बाबू, रंजीत यादव व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Exit mobile version