गिरिडीह झारखण्ड

विश्व दिव्यांग दिवस को गिरिडीह में दिव्यांगों ने काला दिवस के रूप में मनाया

Share This News

विश्व दिव्यांग दिवस को गिरिडीह में दिव्यांगों की संस्था दिव्यांग जनकल्याण संघ ने शुक्रवार को काला दिवस के रूप में मनाया। इसको लेकर संघ से जुड़े दिव्यांग शहर के झंडा मैदान में एकजुट हुए और काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर अगुवायों ने बताया कि पिछले साल 14 सूत्री मांग को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया था। मगर साल बीत जाने के बावजूद दिव्यांगों की मांग पर प्रशासन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही इस सम्बंध में संघ सदस्यों कोई जानकारी दिया।

इसी के विरोध में विश्व दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में वे लोग मना रहे हैं। बताया कि एक बार पुनः 14 सूत्री मांग को लेकर उपायुक्त को पत्र सौंपा जा रहा है। साथ ही मांगों पर गहनता पूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा करने की मांग की जा रही है। इस दौरान दिव्यांगों ने पिछले दिनों धनवार में सम्पत्ति विवाद में पीट पीट दिव्यांग पिंटू यादव के हत्या की घटना पर भी दुःख जताया। वहीं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की ।

बैठक में संघ के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष मो नसीमुद्दीन, सचिव आकाश सिंह, उप सचिव नसरीन परवीन, कोषाध्यक्ष द्वारिका पंडित, मीडिया प्रभारी रंजीत रजक समेत काफी संख्या में दिव्यांग उपस्थित थे।