कला कुंज के तरफ से गिरिडीह उत्सव उपवन में नृत्य सांस्कृतिक महोत्सव तथा विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी जया सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा व भावना अंबर उपस्थित हुई वहीं विशेष अतिथि के रुप में पूनम सहाय पीडीसी इनरव्हील उपस्थित हुई। कला कुंज द्वारा आयोजित इस में विभिन्न तरह की नृत्य प्रतियोगिता के साथ आकर्षक खेलो का भी इंतजाम था।
इस दौरान आगंतुक अतिथियों ने प्रतियोगिता में जीते विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एकता प्रेरणा ने दिया। वहीं कार्यक्रम की मुख्य आयोजनकर्ता कला कुंज निर्देशिका राखी झुनझुनवाला ने कहा कि लोगों के अपार उत्साह को देखते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कला कुंज द्वारा किए जाएंगे। मुख्य अतिथि जया सिन्हा ने कहा की गिरिडीह में ऐसे आयोजन निसंदेह प्रशंसनीय हैं, उन्होंने आयोजक मंडली की प्रशंसा की और गिरिडीह वासियों को आने वाले नवरात्रि की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया झुनझुनवाला, वर्षा झुनझुनवाला, स्मृति आनंद, अमिता छाबड़ा, किरण अंकिता, तृषा कृष्णा, अखिल मनीष, व सुशील ने मुख्य भूमिका निभाई वहीं मंच संचालन कमलजीत कौर ने किया।