गिरिडीह: कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ा
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ा
Share This News
राशन की हो रही कालाबाजारी को तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्रशासन नहीं रोक पा रहा है। डीलर गरीबों के हिस्से का निवाला गटक रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के ग्रामीणों ने प्रखंड की सेनअहरी पंचायत अंतर्गत धोथो गांव के संजीवनी संघ मां अंजनी स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकान से कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे एक मैजिक वाहन को पकड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त वाहन में छह क्विंटल चावल लदा था। जिसे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया। ग्रामीण जागेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि इससे पहले भी उक्त डीलर को राशन की कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने पकड़ा है। इधर एमओ विद्याभूषण राम ने बताया कि जब्त वाहन को चावल के साथ मुस्लिम अंसारी नामक डीलर के जिम्मे सौंपा गया है। वाहन में ढाई क्विंटल चावल है, एसडीएम को पत्र भेज कर कार्रवाई के लिए निर्देश मांगा है।