Site icon GIRIDIH UPDATES

चावल को कालाबाजार में खपाने वाले रैकेट का पर्दाफाश,ट्रक सहित तीन लोग हिरासत में

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

चावल की कालाबाजारी के गोरखधंधे में शामिल लोगो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमाडीह में छापामारी कर कालाबाजार में खपाये जा रहे चावल को ट्रक सहित पकड़ा।गोदाम में पड़े चावल एवं ट्रक में लोड चावल को जब्त किया गया। एम ओ राजकुमार रजक को जिम्मा दिया गया।मौके पर ट्रक के एक ड्राइवर एक खलासी एवं चावल के अवैध गोदाम के संचालक को हिरासत में लिया गया।इस बाबत खोरीमहुआ के एस डी एम ने बतलाया कि पी डी एस के चावल को कालाबाजार में खपाना बड़ा अपराध है।इस तरह के कार्य करने वाले लोगों के ऊपर सख्ती जारी रहेगी।मौके पर जमुआ के बी डी ओ अशोक कुमार, सी ओ द्वारिका बैठा जमुआ के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास,हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, एम ओ राजकुमार रजक,हीरोडीह के एस आई शैलेन्द्र राम सहित कई लोग थे।तकरीबन 860 बोरी चावल को मौके पर जब्त किया गया। व अजीम अंसारी,विपिन कुमार,वकिंल यादव, जीतू यादव को हीरोडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एम ओ राजकुमार रजक ने कहा प्रथम दृष्टया जब्त बोरिया में पी डी एस के ही चावल हैं।कहा कि प्राथमिकी दर्ज घर के कानूनी करवाई किया जाएगा। ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नही जाएगा। एस डी एम के घटनास्थल से जाने के बाद कई लोग इस धंधे से जुड़े अवैध गोदाम के पास जुटे और बरामद चावल के चालान पेपर जुगाड़ करने में जुट गए हैं।समाचार लिखे जाने तक चावल की बोरियों की गिनती एम ओ करवा रहे थे।

Exit mobile version