गिरिडीह के गावा प्रखंड के माल्डा बाजार में व्यवसायी विनोद बरनवाल और उनकी पत्नी किरण बरनवाल के द्वारा 7 दिवसीय कार्तिक उद्यापन महा अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई।यहां जल यात्रा के दौरान काफी संख्या में युवतियां और महिलाएं माथे पर कलश लेकर जलाशय तक पहुंची।यहां पुजारी विनोद पांडेय,मुकेश पाण्डेय,सुखदेव पांडेय,शशिभूषण शास्त्री ने विधिवत पूजन अर्चन कर कलश में जल भरवाया। जिसके बाद कलश को पूजन स्थल पर विराजमान किया गया।
यहां विधिवत पूजा करवाकर देवताओं और कलश की स्थापना की गई। बताया गया कि इस यज्ञ में प्रत्येक दिन पूजा अर्चना की जाएगी। सुबह और शाम को आरती के बाद विद्वानों द्वारा भागवत कथा को प्रवचन के माध्यम से बताया जाएगा।बताया गया की यह अनुष्ठान सात दिन तक चलेगा जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में राम कुमार,दीपक कुमार,निशांत,ज्योति बरनवाल ,सीमा बरनवाल,बबीता कुमारी,सिंपी कुमारी,राजेश कुमार बरनवाल,टिंकू बरनवाल,संतोष कुमार,समेत कई लोग लगे हुए है।