मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को बैंड बाजा के साथ गावां पंचायत भवन से पूरे गावां बाजार का भ्रमण करते हुए गावां ब्लॉक पहुंची। अमृत कलश यात्रा गावां मुखिया कन्हाय राम के देख रेख में निकाली गई।
यात्रा में पंचायत सेवक विनोद राय, प्रभु हाजरा, मुखिया गुरुसाहय रविदास व गावां पंचायत के सभी वार्ड सदस्य शामिल थे। साथ ही इस यात्रा में प्रखंड के सभी पंचायत से आए अमृत मिट्टी के कलश को लोग अपने सिर पर लेकर पूरे गावां बाजार का भ्रमण करते हुए गावां ब्लॉक में जमा किए।
अमृत मिट्टी को संग्रह कर अमृत वाटिका के निर्माण में इस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा।