गिरिडीह। गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन (झामुमो) प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो कर जनता से समर्थन की अपील की। कल्पना सोरेन के रोड शो में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, विधायक सुदीव्य कुमार सोनू समेत गठबंधन दल के अन्य नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कल्पना सोरेन ने रोड शो कर पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद से आरंभ हुआ यह रोड शो बेंगाबाद मुख्य बाजार से छोटकी खरगडीहा होते हुए पारडीह मोड़ तक पहुंचा। यहां से वापस बेंगाबाद होते हुए चपुआडीह, झलकड़ीहा, डाकबंगला चौक होते हुए गांडेय के लिए निकल गया। रोड शो के दौरान जगह जगह काफी संख्या में महिला पुरुषों ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया।
इस दौरान कल्पना ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। रोड शो के दौरान झामुमो के अलावा गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पूरे रोड शो के दौरान कल्पना सोरेन जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।