Site icon GIRIDIH UPDATES

श्री राम जानकी एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीराम कथा को लेकर हनुमानगढ़ से निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Share This News

श्री महावीर मंदिर हनुमानगढ़ में नवनिर्मित श्री राम जानकी एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री राम कथा को लेकर एक कलश यात्रा निकाली गयी। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। महिलाएं व युवतियों ने माथे पर कलश लेकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्थानीय अरगाघाट नदी से पंडितों की उपस्थित में कलशों मे जल भरकर वापस मंदिर पहुंची जहां कलशों को स्थापित किया गया।

बताया गया कि श्री महावीर मंदिर हनुमानगढ़ में नवनिर्मित श्री राम जानकी एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री राम कथा का आयोजन आज 27 जून से 1 जुलाई तक होने जा रहा है। जिसको लेकर आज कलश यात्रा निकाली गई है।
कार्यक्रम में यज्ञ,हवण ,पूजन यज्ञाचार्य आचार्य श्री महेंद्र शास्त्री जी ,देवघर के द्वारा किया जायेगा। प्रतिदिन संध्या 04 बजे से श्री रामचरितमानस कथा का संगीतमय पाठ व धनबाद से आए प्रवचनकर्ता श्री कौशल किशोर शरन जी महाराज के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में चित्रकूट से संत श्री लखन दास जी महाराज पधार रहे हैं।

वहीं आयोजन को सफल बनाने में सफल बनाने में अध्यक्ष-बाबुल प्रसाद गुप्ता ,उपाध्यक्ष-आनंद सिंह, संजय मोदी, सचिव-अनील केशरी, सहसचिव-मनोज गोयल,कोषाध्यक्ष-विशाल केशरी, लाइसेंसी-विजय साहा , सह लाइसेंसी-निरंजन गुप्ता, ललन खटिक,सुभम सिंह, विकास गुप्ता, भण्डारपाल-अविनाश केशरी सहित संतोष सिंह ,विक्की साहा,मनोज जयसवाल,आदर्श केशरी, सावन केशरी, राजेश यादव,योगेश यादव, दशरथ केशरी, श्रीकांत वर्मा सहित सभी मोहल्ले वासी शामिल हैं।

Exit mobile version