गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की बैठक संपन्न बैठक उपरांत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

Share This News

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक श्री बाबूलाल साहू धर्मशाला मिर्जागंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू ने किया । मंच संचालन जिला महासचिव धर्म प्रकाश एवं मिर्जागंज नगर कमेटी अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला सहायक सचिव सदानंद साहु ने किया। इस बैठक में 13 प्रखंडों एवं 7 नगर इकाइयों से 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। आज की बैठक के मुख्य एजेंडा जिला समिति के नियमावली एवं निबंधन पर चर्चा , गिरिडीह मुख्यालय में छात्रावास का निर्माण तथा समाज के संगठन की मजबूती और विकास पर चर्चा था। महासचिव धर्म प्रकाश बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज विगत वर्ष सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए कई सामाजिक काम किए जैसे कोरोना काल में मास्क तथा खाध सामग्री का वितरण, कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण कैंप लगाना, रक्तदान शिविर लगाना, हेल्थ चेक अप कैंप लगाना इत्यादि कार्य किया गया है। आगे भी हमारा समाज सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहेंगे। हमारे समाज को राजनीतिक रूप से और अधिक सशक्त और मजबूत होने की जरूरत है। जिला अध्यक्ष ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारा समाज के कामों के से तमाम लोगों को फायदा पहुंचता है। आने वाले दिनों में हम राजनीतिक रूप से सशक्त होकर उभरेगे। तमाम लोगों से आवाहन किया गया कि आगामी पंचायत चुनाव में अपनी शक्ति को दिखाते हुए समाज के उम्मीदवार को विजय बनाने का काम करें।

बैठक को संरक्षक बृजनंदन प्रसाद, नारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद साहू, संजय कुमार साहू ,हरगौरी साहू, श्यामसुंदर साहा, संगठन सचिव जयप्रकाश साहा, बुधन साव, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, सहायक सचिव देवेंद्र गुप्ता राजनैतिक चेतना मंच के अध्यक्ष शिवनाथ साहू, राजकुमार साहू, विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिवों ने संबोधित किया। बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में जिला समिति के नियमावली को स्वीकृत करते हुए निबंधन कराने का निर्णय लिया। साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जेडी मुख्यालय में छात्रावास का निर्माण हो। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जाए। आगामी पंचायत चुनाव में सशक्त रूप से समाज अपनी उपस्थिति दर्ज करें।
बैठक के उपरांत 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।