गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

Share This News

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर बेंगाबाद प्रखंड के अंतर्गत लुप्पी गांव में 100 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लुप्पी पंचायत अध्यक्ष महेंद्र साव तथा संचालन बेंगाबाद प्रखंड सचिव बाबू चंद साव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू (अधिवक्ता) तथा अतिथि के रूप में संरक्षक गौरीशंकर साहू, वरीय उपाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद साहू ,उपाध्यक्ष और हरगौरी साहू उर्फ़ छक्कु साहू, जिला महासचिव धर्म प्रकाश, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, संगठन सचिव देवेंद्र गुप्ता तथा बुधन साव, गिरिडीह नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहा बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर साहू मिथलेश साहू मुखिया प्रतिनिधि लुप्पी पंचायत राज कुमार साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने कहा कि हमारा समाज सभी समाज के जरूरतमंदों के लिए मानव सेवा का कार्य करती है । साथ ही साथ साहू समाज शिक्षा पर जोर देती है। महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि साहू समाज एक एनजीओ की तरह कार्य करती है, जो मानव सेवा और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। संगठन सचिव देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि गांधीजी हमारी आत्मा में बसती है, हमेशा सबों के दिलो-दिमाग में रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोदो साव, अशोक साव, राजेंद्र साव, मदन साव सहित लुप्पी गांव के कई लोगों का अहम योगदान रहा।