Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला तैलिक साहू सभा ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच बांटे 350 पीस कंबल

Share This News
गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा पूर्णानगर पंचायत अंतर्गत ग्राम पूर्णानगर, टिकोडीह एवं श्रीरामपुर पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर में जरूरतमंद जरूरतमंद लोगों के बीच 350 कंबल का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष अधिवक्ता श्री बाल गोविंद साहू ने बताया कि कड़ाके की ठंड और शीत लहरी को देखते हुए साहू समाज के द्वारा सुदूरवर्ती गांव में जाकर कंबल का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया। सभा के महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि इस ठंड के मौसम में साहू समाज ने सभी वर्गों के जरूरतमंदों के बीच 350 कंबल का वितरण किया गया। साहू समाज हमेशा मानव सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता है।

हम लोगों के द्वारा जहां तक होगा वहां तक गरीबों के लिए कंबल वितरण करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा। जिला तैलिक साहू समाज सदैव जरूरतमंदों के लिए खड़े हैं और आगे भी तत्पर रहेंगे। इस सराहनीय कार्य में अध्यक्ष व महासचिव के अलावे उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ,हरगौरी साहू ,युवा अध्यक्ष मनोज साहू, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण साहू ,संयुक्त सचिव प्रोफ़ेसर मुकेश साहा, युवा नेता सुमित रंजन,गिरिडीह पूर्वी भाग के अध्यक्ष बबलू कुमार साव, पूर्णानगर के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साहू, श्रीरामपुर मुखिया मणिलाल साहू सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।
Exit mobile version