गिरिडीह झारखण्ड

आजसू ने प्रतिवाद मार्च निकाल दोषी डीलर के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की मांग

Share This News


कलाबाजार में खपाने जा रहे हैं सरकारी चावल को ग्रामीणों द्वारा जप्त कर जमुआ के एजीएम को सौपे जाने का मामला यहां तूल पकड़ रहा है। जबकि चावल को कथित तौर पर सेटिंग गेटिंग के आधार पर वाहन समेत थाने से ही छोड़ दिए जाने से आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित है। इस संदर्भ में मंगलवार को जमुआ में आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव के अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला। और चावल छोड़े जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग  किया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को प्रखंड के पोबी से 52 बोरा सरकारी चावल एक पिकअप वैन में भरकर कलाबाजार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने चावल  वाहन को पोबी मोड़ के निकट दबोच लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने एम ओ और एसडीएम को दिया। मौके पर पहुंचे एजीएम ने वाहन चालक से लिखित बयान देकर चावल वाहन सहित जमुआ पुलिस को सौंप दिया। वाहन चालक लिखित रूप से एजीएम को बताया कि चावल पोबी के अनिल कुमार सिन्हा का है। इधर उक्त वाहन को सोमवार की देर रात थाने से ही छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आक्रोशित आजसू कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने जमुआ में मंगलवार को प्रतिवाद निकाल कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

इस संदर्भ में आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष संकर यादव ने कहा कि  25,11, 2020 को अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ को एक लिखित आवेदन दिया जाएगा। और युक्त के आवेदन में 24 घंटे के अंदर उक्त पदाधिकारी से आरोपी डीलर के ऊपर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की  मांग की जाएगी।

कहा कि अगर उक्त डीलर के प्रति  24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की जाएगी  तो पार्टी के बैनर तले प्रखंड परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। प्रतिवाद मार्च में पोबी मुखिया नकुल कुमार पासवान,राजेन्द्र राम,मो इफ़्तेख़ार आलम,दिल मोहम्मद अंसारी,खोंसी दास,नंदकिशोर पाण्डेय,विवेकानंद प्रसाद धीरज,भोला राम,शिबू मियाँ,मोहन यादव,सहदेव यादव,रविन्द्र यादव,लक्ष्मी देवी,अंजू देवी,निर्मला देवी,आरती देवी,रेशमी देवी,दिलीप दास, दौलत मंडल,मुस्लिम अंसारी,बीरेंद्र ठाकुर ,आफताब अंसारी,कल्लू मियाँ,किशोरी यादव आदि मौजूद थे।