स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं व अन्य गतिविधियों का संचालन किया गया।
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं व अन्य गतिविधियों का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में बालिका पूजन किया गया तथा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पोषण से संबंधित जानकारी भी साझा की गई।